लोहरदगा, 02अक्टूबर 2024: जिला लोहरदगा के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत उगरा पंचायत में आज एकलव्य विद्यालय का उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर जेएमएम की महिला नेत्री और जिला परिषद सदस्य श्रीमती राधा तिर्की ने फीता काटकर विद्यालय का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में श्रीमती तिर्की ने कहा, “इस क्षेत्र में विद्यालय खुलने से शिक्षण का माहौल तैयार होगा और शिक्षा के आभाव में लोगों की जो स्थिति होती है, वह पशु के समान मानी जाती है। शिक्षा ही वह साधन है जिससे समाज की तमाम समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।”
इस उद्घाटन समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), अंचल अधिकारी (CO), प्रमुख, उपप्रमुख, प्रखंड के कर्मचारी, मुखिया, महिला मंडल के सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
यह विद्यालय क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर उत्पन्नहोंगे।
