ग्राम इटकिरी में जितिया करम महोत्सव का आयोजन, जेएमएम नेत्री सह जिप सदस्य राधा तिर्की का भव्य स्वागत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आज दिनांक 27 सितम्बर 2024 को ग्राम इटकिरी, प्रखंड घाघरा, गुमला में जितिया करम महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झामुमो महिला नेत्री सह जिला परिषद सदस्य श्रीमती राधा तिर्की का भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने जावा फूल खोपा में खोंसकर एवं प्रकृति पौधे को फूल स्वरूप देकर उनका स्वागत किया।

मुख्य अतिथि राधा तिर्की ने ग्रामीणों के इस स्नेह और प्यार को देख खुशी व्यक्त की और कहा कि जनता का यह अपनापन ही उन्हें हमेशा यहां खींच लाता है। उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द और नशा मुक्त होकर त्योहार का आनंद उठाना चाहिए।

 

पूजा एवं करम कथा के पूर्व धर्मेश की विनती गांव के पहान सुरेश उरांव, सरना धर्म गुरु तीजनारायण उरांव, लालमैन उरांव, झरी उरांव, संतोषी उरांव, और बलकू उरांव के नेतृत्व में की गई।

इस अवसर पर राधा तिर्की ने कहा कि करम जैसे पारंपरिक त्योहार हमारी संस्कृति और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक हैं। हमें अपनी संस्कृति को संजोए रखते हुए समाज में प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाना चाहिए।

 

कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया और सभी ने मिलकर करम महोत्सव का आनंद उठाया।

 

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें