लोहरदगा, 29 सितम्बर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की नेत्री और जिला परिषद सदस्य श्रीमती राधा तिर्की की सकारात्मक सोच और नेतृत्व में, झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी जन धन पशु योजना के तहत सेन्हा प्रखंड के कल्हेपाट गांव के कई किसानों को बकरे वितरित किए गए।
इस वितरण समारोह के अंतर्गत कहरु उरांव, जगदयाल उरांव, राजू उरांव, महाबीर उरांव, जयमनी उरांव, पार्वती उरांव, सुकरु उरांव, पुरना उरांव, विशु उरांव और दिग्विजय उरांव को बकरे सौंपे गए। इस अवसर पर श्रीमती राधा तिर्की के साथ पशु चिकित्सक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने किसानों को बकरों के खान-पान और देखरेख के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
यह योजना राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और पशुधन पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। बकरा पालन से किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त करने में मदद मिलेगी और यह उनके जीवनस्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध होगा।
श्रीमती राधा तिर्की ने बताया कि सरकार की इस पहल से ग्रामीण किसानों को लाभान्वित करने के लिए जेएमएम प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए सदैव तत्पर है।
