खिजरी विधायक राजेश कच्छप रिम्स पहुंचे, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोगांडी से की मुलाकात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रांची, 22 जनवरी 2025:खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप ने आज रिम्स, रांची पहुंचकर कोलेबिरा विधायक श्री नमन विक्सल कोगांडी से मुलाकात की। श्री कोगांडी ने हाल ही में रिम्स में अपनी आंख का सफल ऑपरेशन करवाया। विधायक कच्छप ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

विधायक नमन विक्सल कोगांडी द्वारा रिम्स में अपनी आंख का इलाज करवाना यह दर्शाता है कि यहां की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद प्रभावी और भरोसेमंद हैं। इस अवसर पर खिजरी विधायक ने कहा, “भाई नमन विक्सल कोगांडी ने रिम्स में इलाज कर यह साबित कर दिया है कि राज्य की प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान में लोगों के लिए बेहतरीन इलाज की व्यवस्था उपलब्ध है।”

 

इस दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने रिम्स के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। मंत्री ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।”

विधायक नमन विक्सल कोगांडी ने राज्य के नागरिकों को संदेश देते हुए कहा, “आज महंगाई और आर्थिक असुरक्षा के इस दौर में इलाज कराना आम जनता के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। लेकिन रिम्स जैसे संस्थान के कारण यह मुश्किल आसान हो सकती है। मैं सभी से अपील करता हूं कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए रिम्स आएं। यहां स्वास्थ्य मंत्री के कुशल नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम पूरी तत्परता के साथ सेवाएं प्रदान करती है, और यहां इलाज की लागत भी न्यूनतम है।”

 

रिम्स में विधायक का सफल इलाज राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ते विश्वास और उनकी प्रगति का प्रतीक है।

 

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें