झुमरी तिलैया के होटल शगुन में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) कोडरमा द्वारा विधायक सम्मान सह आभार समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. नीरा यादव और उद्घाटनकर्ता अमित कुमार यादव उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पासवा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, महासचिव मसूद कच्छी, अनिल गुप्ता, प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन, भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप जोशी, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, तथा कोडरमा जिला संरक्षक ओ. पी. राय उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता पासवा कोडरमा जिला अध्यक्ष डॉ. बीएनपी बर्णवाल ने की और संचालन नीलकंठ बर्णवाल, अभय कुमार, प्रवीण मोदी और दीपक कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुनीता पांडे ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। वनांचल शिशु प्लस उच्च विद्यालय, बरवाडीह मरकच्चो के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया और समापन राष्ट्रीय गीत से हुआ।
समारोह में निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। कोडरमा प्रखंड के पदाधिकारियों भुनेश्वर यादव, रंजीत पांडे, हीरामन मिस्त्री, अमीरुल शेख, दिलीप बर्णवाल, और प्रवीण मोदी ने अपने विचार रखे।
तौफीक हुसैन ने विधायकों को ज्ञापन सौंपते हुए RTE 2009 के तहत निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम को मान्यता देने और संशोधित नियमावली को निरस्त करने की मांग रखी।
डॉ. बीएनपी बर्णवाल ने कहा कि निजी विद्यालयों को सहयोग की आवश्यकता है और मान्यता प्रक्रिया के नियमों को शिथिल करने की मांग की। पासवा के प्रदेश पदाधिकारी मोहम्मद उस्मान, मसूद कच्छी, और अनिल गुप्ता ने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि राज्य के निजी विद्यालय देश के भविष्य को गढ़ रहे हैं।
विधायक अमित यादव ने आश्वासन दिया कि झारखंड सरकार द्वारा जारी नियमावली में आवश्यक संशोधन के लिए वह पासवा को पूरा सहयोग देंगे।
वहीं, विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि वह निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं को सत्र के दौरान सदन में उठाएंगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर ध्यान देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलीप कुमार यादव, दीपक कुमार, आरिफ अंसारी, पल्लव बर्णवाल, अजय कुमार, रामदेव प्रसाद, प्रियंका पांडे, पिंकी शर्मा, और अन्य सहयोगियों का योगदान सराहनीय रहा।
