**रांची**: झारखंड राज्य अमीन संघ ने प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में राज्य भवन के समीप जाकिर हुसैन पार्क में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित कर अपने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी रांची के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम यह मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार ठाकुर ने उल्लेख किया कि राज्य के अमीनों को आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मुक्त करते हुए सरकार द्वारा उचित मानदेय दिया जाए, समान कार्य के बदले समान वेतन की नीति लागू हो, अमीनों को नन-टेक्निकल से टेक्निकल श्रेणी में शामिल किया जाए, और सभी अमीनों को स्वास्थ्य व सुरक्षा बीमा का लाभ मिले। इसके साथ ही, झारखंड राज्य अमीन नियुक्ति प्रक्रिया में 50% आरक्षण की मांग भी की गई है। संघ ने अमीनों के लिए सरकारी कर्मचारियों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की है।
संघ द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री के नाम भी एक मांग पत्र प्रमंडलीय आयुक्त, मेदिनीनगर को समर्पित किया गया था, जिस पर कार्रवाई के लिए आयुक्त कार्यालय ने संयुक्त सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग को अनुशंसा की थी।
धरना के दौरान, भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गढ़वा एवं पलामू के दौरे के क्रम में संघ के लंबित मांगों पर ध्यान देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कार्रवाई के लिए निर्देश दिए, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
संघ के सदस्यों ने आज हजारों की संख्या में धरना प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों को दोहराया और मांग पत्र समर्पित किया।
