लोहरदगा, 29 सितम्बर: सेन्हा प्रखंड के सिठियो ग्राम में आवागमन की गंभीर असुविधा की जानकारी तोड़ार पंचायत के उप मुखिया द्वारा दी गई। इस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की महिला नेत्री और जिला परिषद सदस्य, श्रीमती राधा तिर्की ने ग्राम का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए श्रीमती तिर्की ने आश्वासन दिया कि सिठियो ग्राम में जल्द ही पीसीसी पथ निर्माण के लिए आवश्यक पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में संबंधित विभागों के साथ संवाद स्थापित कर कार्य को शीघ्र शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को आवागमन की कठिनाइयों से जल्द निजात मिले।
इस मौके पर कई स्थानीय ग्रामीण और पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने श्रीमती तिर्की के इस आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया और उनके इस कदम की सराहना की।
