होटल माधवन रेसीडेंसी में छापेमारी, आर्म्स एक्ट के मुख्य आरोपी राजेश पटेल गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

राँची, 18 जनवरी 2025 राँची जिले के चुटिया थाना क्षेत्र में स्थित स्टेशन रोड पर होटल माधवन रेसीडेंसी में कोलकाता एसटीएफ की टीम ने राँची पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के तहत फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेश पटेल को गिरफ्तार किया।

राजेश पटेल मूल रूप से बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निमी का निवासी है। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था और कई गंभीर मामलों में वांछित था। इस छापेमारी में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से इस मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

इस सफल ऑपरेशन के लिए कोलकाता एसटीएफ और राँची पुलिस की संयुक्त टीम को सराहना मिल रही है। मामले की आगे की जांच जारी है।

 

news100 livetv
Author: news100 livetv

और पढ़ें